pushpa 2 box office collection day 33: आखिरकार पुष्पा 2 ने वह कर दिखाएं जो करने के लिए सिनेमा घर में रिलीज हुआ है 5 दिसंबर 2024 को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी और इस फिल्म ने जिस काम के लिए बॉक्स ऑफिस पर आए वह काम इस ने बखूबी निभा दी
pushpa 2 box office collection day 33
पहले सप्ताह | 725.8 करोड़ रुपए |
दूसरा सप्ताह | 264.8 करोड रुपए |
तीसरा सप्ताह | 129.5 करोड़ रुपए |
चौथा सप्ताह | 69.65 करोड रुपए |
30 दिन | 3.75 करोड़ रुपए |
31 दिन | 5.5 करोड रुपए |
32 दिन | 7.2 करोड़ रुपए |
33 दिन | 2.5 करोड़ रुपए |
साउथ सिनेमा इंडियन सिनेमा का बड़ा फिल्म बन रहा है जिसमें राजामौली की फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस किया और हिंदी दर्शकों को लुभाने का काम किया
उस प्रकार केजीएफ और केजीएफ 2 जैसे मूवी ने भी हिंदी दर्शकों को खुब मनोरंजन किया और फिर ने मैं सिर्फ मनोरंजन किया और पैसे भी बटोर लिए और बॉक्स ऑफिस पर अपना एक अलग मुकाम बनाएं आज बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर और दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब
रही है वहीं कुछ फिल्में हैं जो 2024 में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है जिसमें राजकुमार राव की स्त्री तू है जिन्होंने दर्शकों को खूब भाया और फिल्म दूसरी सबसे तेज 500 करोड़ वाली फिल्म बनी हालांकि यह फिल्म करीब ₹700 करोड़ की कमाई की और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई है
वही 2024 में कार्तिक आर्यन स्टार भूल भुलैया 3 ने भी हॉरर कॉमेडी होने के कारण लोगों ने इसे भी काफी पसंद किया और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई कर ली और सुपरहिट का टैग ले लिया
साउथ के डायरेक्टर इन दोनों लोगों को देखकर एक अच्छी खासी फिल्म बना रहे हैं जो काफी पैसे बटोर रहे हैं जिसमें आपको सुकुमार के डायरेक्टर में बनी फिल्म पुष्पा हो या पुष्पा 2 जिन्होंने पूरे इंडियन सिनेमा को हिला कर रख
दिया और सभी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपना एक अलग रिकॉर्ड बनते चले गए और अब भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बने हुए हैं और यह फिल्म जल्द ही नंबर वन फिल्में बनने की रेस में लगे हुए हैं
अब यह फिल्म सिर्फ सुपरस्टार आमिर खान की बॉलीवुड फिल्म दंगल से पीछे है जिसे 2000 करोड रुपए की ऊपर की कमाई की है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में नंबर वन फिल्म का पोजीशन हासिल किए हुए हैं और पुष्पा 2 इसके पीछे अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बना हुआ है नंबर वन फिल्म की दौड़ में शामिल है
आज जिस तरह से साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं ऐसा लगता है कि
आने वाले दिनों में जिस तरह से साउथ में फिल्में बन रही है आज पूरे इंडियन दर्शन साउथ इंडिया फिल्म होने के बावजूद और हिंदी में डब होने के बावजूद उसे फिल्म को पसंद कर रहे हैं और लोग खूब पैसा लूट रहे हैं इस तरह देखते हुए
बॉलीवुड फिल्म पीछे जाते जा रहे हैं और उसका नेशनल फिल्म होने के बावजूद वह साउथ जैसा परफॉर्मेंस नहीं दिखा पा रहे हैं या बॉलीवुड के लिए बहुत ही दुख भरी बात है जो एक स्टेट लेवल की फिल्म इंडियन सिनेमा का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के फिल्में उतना खास नहीं कर पा रहे हैं
पुष्पा 2 ने अपने ओपनिंग के दिन ही रिकॉर्ड तोड़ 165 करोड रुपए की कमाई कर ली वहीं फिल्म ने सिर्फ हिंदी में 70 करोड रुपए की ओपनिंग ली जो एक रिकॉर्ड है वही फिल्म अब तक 1800 करोड़ की वर्ल्ड वाइड कमाई कर ली है
और इंडिया से फिल्म ने 1200 करोड़ से उभर की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बना ली है अब सिर्फ एक ही रिकॉर्ड बचा हुआ है जो आमिर खान की दंगल ने बनाया है 2000 करोड़ का ऊपर कमाई करने वाले सिर्फ आमिर खान की फिल्म पहला स्थान पर हासिल है
बॉलीवुड को इस पर करना चाहिए मंथन
हालांकि 2023 में शाहरुख खान की तीन बड़े फिल्में रिलीज हुई और तीनों बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर हुई है और सुपरस्टार शाहरुख खान 2023 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म अभी दी जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर₹1100 करोड़ की वर्ल्ड वाइड बिजनेस की यह फिल्म था जवान लेकिन जिस तरह से साउथ की फिल्म कलेक्शन
कर रहा है उसे तरह से हिंदी बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन उतना नहीं रहा जितना होना चाहिए 2023 में हालात की बॉलीवुड में पठान जवान गदर एनिमल डंकी जैसे बहुत से अच्छे फिल्में दी लेकिन 2024 बॉलीवुड के लिए उतना खास नहीं रहा बस तीन-चार फिल्में ही 2024 में बॉलीवुड के फिल्में चल पाई है
पुष्पा तू जिस तरह से लोगों का दिल जीत रहे हैं उसे तरह से शायद ही बॉलीवुड की कोई फिल्में बन पाए और लोगों का मनोरंजन कर पाए ना साउथ में सिक्स पैक दिखाते हैं नहीं खूबसूरती का मनोरंजन करते हैं वह अपने फिल्मों पर फोकस करते हैं और किरदार पर जीते हैं इसलिए आज साउथ फिल्म लोगों को मनोरंजन कर रहे हैं
पुष्पा 2 ने कितनी कमाई की थी
32 दिनों मे 1800 करोड़ पार
पुष्पा टू 1800 करोड़ पार है
पुष्पा 2 1800 करोड़ करने वाले सबसे तेज फिल्म है