जीवन एक संघर्ष है। हमारे जीवन में बहुत से संघर्ष आते जाते रहते हैं लेकिन जीवन एक संघर्ष है जिसे जीत कर आगे बढ़ना ही जीवन होता है हर जिंदगी में कोई ना कोई परेशानी या संघर्ष की जरूरत पड़ती है और जो जरूरत से ज्यादा संघर्ष करता है वही जीवन में आगे बढ़ता है
जीवन एक संघर्ष है
हमें जीवन से कभी हार नहीं मानना चाहिए और संघर्ष से कभी घबराना नहीं चाहिए क्योंकि जो इंसान संघर्ष को जीत लिया वही जीवन को जीत लिया और जिसने संघर्ष को देखकर अपना रास्ता बदल दिया वह समझो जीवन से हार गया जीते हुए जीते जीते गए बजी मैं तो सभी खुश होते हैं कभी हार के भी खुश होना सीखो क्योंकि जो संघर्ष करके दूसरों के लिए हार जाता है उससे बड़ा जीतने वाला कोई नहीं होता
जीवन में जब कोई भी संघर्ष आता है तो उस संघर्ष से टकराने में भी अपना एक अलग मजा आता है और वह संघर्ष से इतना मुश्किल हो तो हमारे इरादे भी उतना ही मजबूत होना चाहिए कि हम उस संघर्ष को एक न एक दिन पार करके एक नया खुशी दें
इरादे अपने मजबूत रखो संघर्ष कितना भी मुश्किल हो जीत भी तुम्हारी होगी और हार भी तुम्हारी होगी रहा वहीं चुनाव करो जो मुश्किल हो आसान को तो सभी तुम लेते हैं
अपने लिए तो सभी जीते हैं कभी दूसरों के लिए जी कर देखो कितना मजा आता है और संघर्ष अभी दूसरों के लिए कर कर देखो अपनों से ज्यादा सुख आता है जीवन में संघर्ष ही जीवन है और जीवन ही संघर्ष है तो संघर्ष से क्या डरना संघर्ष आएगा तू जीवन में मजा ही आएगा दुनिया वहां देखकर घबराता है जहां कुछ दिखाई नहीं देता और संघर्ष इंसान को वहां ले जाता है जो इंसान कभी सोचा नहीं होता
कौन मुश्किल कौन आसान संघर्ष से सभी महान क्योंकि संघर्ष वह चीज है जो मुश्किल को भी महान कर दे और आसान को भी महान कर दे क्योंकि संघर्ष से मुश्किल और आसान दोनों एक दिन आसान ही हो जाती है क्योंकि जो मुश्किल लग रहा है वह संघर्ष से आसान हो जाता है और आसान होने वाला चीज भी संघर्ष से पाया जाता है
जैसे कि हम किसी चीज को पाने की चाह रखते हैं और उसे पाने के लिए हम अपने आप को झोंक देते हैं और जब उसे पा लेते हैं तब हमें वह चीज आसान लगते हैं लेकिन जब वह संघर्ष के दिनों में हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसलिए कहता हूं कौन आसान और कौन है मुश्किल संघर्ष के आगे सभी है मुमकिन
जीवन के शुभ विचार
जीवन में अच्छा बोवो तो अच्छा काटोगे धान की फसल उगा ओगे तो धान की फसल काटोगे और गेहूं की फसल उगा ओगे तो गेहूं की फसल काटोगे
- इस प्रकार दूसरों का विनाश चाहोगे तो खुद का विनाश होगा और दूसरे के लिए अच्छा करोगे तो अपने लिए अच्छा होगा
- दूसरों के हेल्प करोगे तो तुम्हारा मुश्किलों में हेल्प होगा और दूसरों का बुराई करोगे तो तुम्हारा भी बुराई होगा
- सच्चे इंसान के दिल में साफ होता है और उसे इंसान को दुख देना सबसे बड़ा मूर्ख का काम होता है क्योंकि उसकी दुआ और बद्दुआ खाली नहीं जाती क्योंकि वह दिल के साफ़ इंसान है
- रोजी और रोटी दोनों इंसान कमाते हैं रोजी की मेहनत से रोटी कमाते हैं और वह रोटी को खाने वाले का पुण्य वह इंसान कमाते हैं
- घमंड किस बात का करना ना इधर कुछ लेकर आए हैं ना इधर से कुछ लेकर जाएंगे हम सोचते हैं कि हम कमाते हैं और हम ही खाते हैं लेकिन सच तो यह है कि हम हमारे मर्जी से एक पत्ता भी नहीं हिला सकते सब ईश्वर के हाथ में होता है और जो आज हम खाते हैं वह भी ईश्वर हमें देता है
- जाने वह कौन सा दिन है जिसे लोग हमेशा याद करते हैं जो बीत गया उसे भूल के आगे की जिंदगी को नया रहा दे क्योंकि जो बीत गया वह आने वाला नहीं और जो आने वाला है वह कभी जाने वाला नहीं
- मुश्किल के परिंदे हैं घबराते नहीं जब जीवन जीना ही है तो डरने का क्या काम जीवन में कठिनाई भी आएगी और खुशी भी आएगी क्योंकि जीवन का दो पहलू होता है सुख और दुख
- क्या गम है क्या जिंदगी है खुशबू में सभी भी रंगीन है इंसान नहीं है जो बड़ों का आदर करें छोटू का सम्मान करें और पैसे का अहंकार ना करें
यह हमारी छोटी सी जीवन का शुभ विचार है आपको पसंद आए तो हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करेगा
जीवन क्या है
जीवन एक सघर्ष है
जीवन के दो पहलू क्या है
जीवन के दो पहलू सुख और दुख है
जीवन जीने के लिए क्या जरूरी है
जीवन जीने के लिए प्यार जरूरी है
जीवन में क्या चाहिए
रोटी कपड़ा और मकान