बॉलीवुड। 2024 में बॉलीवुड में बहुत से फिल्में रिलीज हुई और बहुत से फिल्मों का नाम ही पता नहीं चला लेकिन कुछ ऐसे फिल्म है जो 2024 में सुर्खियों में रहा आईऐ जानते हैं वह कौन सी फिल्म है जिन्हें लोगों से खूब प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर पैसे भी कमाए
बॉलीवुड
इस साल चर्चा में रहने वाली फिल्म की बात करें तो कार्तिक आर्यन राजपाल यादव माधुरी दीक्षित विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया 3 जो 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया और यह फिल्म आपने अच्छा कमाई करते हुए दुनिया भर से 389 करोड़ रुपए का बिजनेस करके फिल्म सुपरहिट हो गया और यह फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया और कार्तिक आर्यन का काम को सहारा गया
सिंघम 3
अजय देवगन की फिल्म सिंघम जो बहुत से सुपरस्टारों से सजी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 के ही दिन रिलीज हुआ और दोनों फिल्मों को काफी टक्कर देखने को मिला फिल्म में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ रणवीर सिंह और विलेन के तौर पर अर्जुन कपूर देखने को मिला और या फिल्म जितनी कमाई करनी चाहिए उतनी कमाई करने में चूक गए और भूल भुलैया 3 ने कमाई के मामले में सिंघम अजय देवगन को पीछे कर दिया इस फिल्म ने अपने वर्ल्ड वाइड 372 करोड रुपए का बिजनेस किया है
साबरमती रिपोर्ट
फिल्म | इंडियन नेट | वर्ल्डवाइड | विदेश से |
भूल भुलैया 3 | 260.11 करोड़ | 389.35 करोड़ | 78 करोड़ |
सिंघम 3 | 247.86 करोड़ | 372.41 करोड़ | 75 करोड़ |
साबरमती रिपोर्ट | 34.58 | 41.07 करोड़ | 00 |
मैं बात करना चाहता | 2.14 करोड़ | 2.51 करोड़ | 00 |
वनवास | 4 .95 करोड़ | 5.83 करोड़ | 00 |
बेबी जान | 36.93 करोड़ | 52.25 करोड़ | 8.75 करोड़ |
यह फिल्म को दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया और इस फिल्म को लोगों द्वारा सहाना मिला है इस फिल्म में विक्रांत मौसी ऋषि खन्ना ने मुख्य किरदार निभाया है और इस फिल्म को 15 नवंबर 2024 को रिलीज किया गया या फिर मैं अपने कमाई की बात करें तो वर्ल्डवाइड कमाई 41 करोड रुपए की है
मैं बात करना चाहता हूं
यह फिल्म का तो कई लोगों ने नाम ही नहीं सुना होगा लेकिन यार भी बॉलीवुड फिल्में है और इस फिल्म के कमाई की बात करें 2 करोड रुपए की कमाई की है और भी कई फिल्म है जो आई और चली गई लोगों तक नहीं पहुंची
अनिल शर्मा के डायरेक्टर में बनी फिल्म बनवास में जानेमन एक्टर नाना पाटेकर ने काफी अच्छा भूमिका निभाया है और वही अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने भी इस फिल्म में काम किया है या फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया और इस फिल्मों की कमाई 5 करोड़ 83 लाख की है इस फिल्म में नाना पाटेकर के काम को काफी पसंद किया गया और यह फिल्म पारिवारिक दशक के लिए अच्छी फिल्म है और इस फिल्मों में बाप बेटे पर आधारित है या फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए
बेबी जान
जाने-माने डायरेक्टर रोहित धवन के बेटे वरुण धवन इस फिल्म में काफी अच्छा एक्शन और बॉडी बनाया है और इस फिल्म में बहुत मेहनत की लेकिन यह फिल्म अपने बजट के हिसाब से पैसे कमाने में काफी पीछे रह गए और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड रुपए ही काम पे हैं और यह फिल्म में साउथ के सुपरस्टार एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी नजर आए हैं इस फिल्म को प्रोड्यूस इटली कुमार ने किया है
जिन्होंने शाहरुख खान के साथ जवान फिल्में 2030 में और वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया इस तरह से बॉलीवुड की फिल्में 2024 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए
2024 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई कौन सा मूवी ने की है
पुष्पा 2 1200 करोड रुपए वर्ल्ड वइड1700 करोड रुपए के पार है
आपको कैसे पता चलेगा कि कोई फिल्म हिट है या फ्लॉप?
फिल्म के रिपोर्ट के हिसाब से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी कौन सी है?
पुष्पा 2165 करोड़ रुपए